14 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 16 अप्रैल से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया , व्यांपम ने जारी की सूची |

0
31

रायपुर / छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 14 हजार शिक्षकों की भर्ती परीक्षा के लिए समय-सारणी जारी कर दिया है। शिक्षकोें की सीधी भर्ती प्रकिया के लिए 16 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसकी परीक्षा अगस्त में लिए जायेगी | स्कूल शिक्षा विभाग करीब 23 साल बाद बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है। शनिवार को इस संबंध में समय सारिणी के साथ-साथ पूरा कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है। जारी की गई सूची के मुताबिक अलग-अलग विषय के शिक्षकों के लिए अलग-अलग तारीख में आवेदन भरे जायेंगे। सभी आवेदन ऑनलाइन भरे जायेंगे। ऐसे में 16 अप्रैल से 16 जून तक अलग-अलग विषयों के लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।