Site icon News Today Chhattisgarh

सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल; राजस्थान में बड़ा रेल हादसा होते – होते टला

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में बड़ा रेल हादसा होते – होते टल गया है। पाली जिले में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को चोटे आई है। हालांकि जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। बताया जाता है कि हादसा आज तड़के 3.27 बजे हुआ। इसमें जोधपुर मंडल के रजकियावास-बोमदरा सेक्शन के बीच ट्रेन के कुछ डिब्बे अचानक पटरी से उतर गए। बताते है कि ट्रैन की रफ़्तार ज्यादा तेज नहीं थी। वरना बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। 

इस हादसे में घायल हुए 21 यात्रियो को इलाज के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही फ़ौरन राहत बचाव कार्य जारी कर ट्रैन के मलबे को हटाया गया है। हालांकि क्षतिगस्त ट्रेन के डिब्बे के अलावा सुरक्षित डिब्बे ट्रेन को सामान्य स्थिति बहाल होते ही गंतव्य के लिए रवाना किया गया है। रेलवे प्रशासन ने घायल यात्रियों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। बताते है कि घटना स्थल में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के पहुंचने की संभावना है। हादसे के बाद 12 ट्रेनों का रास्ता बदला गया है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कप्तान शशि किरण के मुताबिक सूचना मिली की सूर्यनगरी एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे रजकियावास और बोमदरा के बीच पटरी से उतर गए हैं। उनके मुताबिक हादसे में लगभग 11 डिब्बे प्रभावित हुए हैं मगर किसी जनहानी की सूचना अभी प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। रेलवे घटना के कारणों की जाँच कर रहा है।

CPRO कप्तान शशि किरण ने बताया कि यात्रियों और उनके परिजनों के लिए रेलवे विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जोधपुर का हेल्पलाइन नंबर 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646 है जबकि पाली का हेल्पलाइन नंबर 02932250324 है. इन नंबरों पर कॉल कर यात्री और उनके परिजन सूचना ले सकते हैं. CPRO ने बताया कि यात्री और उनके परिजन 138 और 1072 हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। 

Exit mobile version