घोर आश्चर्य: चोरी हुआ 13.45 लाख का सोना, पुलिस ने पीड़ित परिवार को लौटाया डेढ़ करोड़ का सोना; मामला जानकार हैरत में पड़ जाएंगे आप…

0
5

मुंबई:- आमतौर पर चोरी का माल लौटाने के मामले में पुलिस का रिकार्ड बेहद खराब है. खासतौर पर सोने चांदी के गहने. लेकिन मुंबई पुलिस की ये दरियादिली काफी दिलचस्प है. दरअसल पीड़ित के घर में साल 1998 में चोरी हुई थी. बदमाशों ने घर में घुसकर सोने के जेवरात और पुराने सोने के सिक्कों पर हांथ साफ़ किया था. थाने में रिपोर्ट हुई और चोर धरे गए. उनसे माल भी बरामद हुआ. अब करीब 22 साल बाद परिवार को चोरी किया हुआ सोना वापस मिला है.

मुंबई में हुई यह पुरानी घटना अब चर्चा में है. आमतौर पर घरों से चोरी हुआ सोना कम ही वापस मिलता है. लेकिन मुंबई पुलिस ने लम्बी कानूनी लड़ाई के बाद इस परिवार को 22 साल पहले चोरी हुआ सोना वापस सौपा है. फर्क सिर्फ इतना है कि, तब इसकी कीमत करीब 13.45 लाख रुपये थी. लेकिन अब इसका बाज़ार भाव डेढ़ करोड़ है. पुलिस ने मशहूर फैशन ब्रांड चिराग दीन के मालिक को करीब डेढ़ करोड़ रुपये का सोना वापस किया.

जानकारी के अनुसार, कुलाबा में रहने वाले अर्जुन दस्वानी के घर साल 1998 में चोरी हुई थी. बदमाशों ने घर में घुसकर उन्हें और उनकी पत्नी को बंधक बना लिया था. सोने के जेवरात और पुराने सोने के सिक्के चोरी किए थे. उस दौरान पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि दो आरोपी फरार हो गए थे. मामले की सुनवाई को दौरान कोर्ट ने आदेश दिए थे कि जब तक बाकी दो आरोपी पकड़े ना जाएं चोरी की सामान मालिकों को नहीं सौंपा जाएगा.साल 2007 में अर्जुन दस्वानी की मौत हो गई. इसके बाद परिवार सोना चोरी के मामले को लगभग भूल चुका था. लेकिन कोर्ट में विचाराधीन इस मामले की सुनवाई पिछले माह पूरी हुई. कोर्ट ने फैसला पीड़ित के पक्ष में सुनाया. आख़िरकार मुंबई पुलिस को चोरी का सोना इसके मालिकों को सौपने के निर्देश दिए गए.

मुंबई पुलिस के एसीपी पांडुरंग शिंदे ने बताया कि साल 2002 से ही वो सोना पुलिस के पास था. पिछले साल पुलिस कमिश्नर ने हमें एक अभियान चलाने को बोला था कि जिनका चोरी गया सोना बरामद हुआ था वो उनके मालिकों को लौटा दिया जाए. हमने इस बारे में सोने के मालिक की मदद से कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने परमिशन दी और सोना उनके मालिक को लौटाया गया.

उधर सोना वापस मिलने से दस्वानी परिवार खुश है. क्योंकि सोने के कीमत करोड़ों में होने के साथ-साथ उन्हें अपने पूर्वजों की धरोहर भी वापस मिली है. दस्वानी परिवार के वकील सुनील पांडे ने बताया कि पुलिस की पहल से दस्वानी परिवार को दिली खुशी मिली.उनके मुताबिक़ बात सिर्फ कीमत की नहीं थी. वो धरोहर उनके पूर्वजों की निशानी थी, जिसे पाकर उन्हें बेहद खुशी हुई. जो माल वापस मिला है उसका बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड रुपए है.