प्रेमी के साथ भागी 12वीं क्लास की छात्रा ने परिवार वालों को गुमराह करने लिए रच डाली अपने ही अपहरण की साजिश, लेकिन पुलिस के आगे काम नहीं आई चालाकी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

0
13

हरदा / मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।  हरदा में एक स्कूली छात्रा ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच दी | लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गयी थी | लेकिन परिवार को गुमराह करने के लिए उसने अपहरण का गलत मैसेज कर दिया | परेशान परिवार वालों ने पुलिस में शिकायत कर दी और पुलिस ने उसे आगर मालवा में ढूंढ़ निकाला | लड़की 12 वीं क्लास में पढ़ती है | वो कल रात से घर से गायब थी | परिवार के लोग उसे ढूंढ़ ही रहे थे कि लड़की की चाची के मोबाइल पर एक मैसेज आया | इसमें लिखा था- आपकी लड़की हमारे कब्जे में है | पैसे पहुंचा दो नहीं तो मार डालूंगा | मैसेज पढ़ते ही परिवार वालों के पसीने छूट गए | उन्होंने फौरन हरदा सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी | 

शिकायत के बाद पुलिस ने मोबाइल फोन को ट्रेस कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया | लड़की अपने प्रेमी के साथ घर से भागी थी | पुलिस ने लड़की-लड़का दोनों को आगर मालवा में ढूंढ़ निकाला | बताया कि लड़की ने मैसेज के जरिये परिवार को गुमराह करने की कोशिश की थी | हरदा में कक्षा 12 वीं में पढ़ने वाली लड़की स्कूल के लिए घर से गयी थी | स्कूल खत्म होने के बाद जब साथ में पढ़ने वाली छात्रा ने उसे घर चलने के लिए कहा तो उसने कुछ बहाना बना दिया और घर नहीं लौटी |

जब शाम तक बालिका घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने हरदा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवायी | देर रात लड़की की चाची के मोबाइल पर एक मैसेज आया | जिसमे लड़की के कब्जे में होने की बात कही गयी थी और रूपये की मांग की गयी थी | मांग पूरी न होने पर लड़की को मार डालने की धमकी दी थी | मैसेज मिलने के बाद परिवार ने पुलिस को सूचना दी | हरदा थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस किया, लेकिन तब तक मोबाइल फोन बंद कर दिया गया था |

ये भी पढ़े : ड्रग्स केस: NCB के रडार पर 50 सेलेब्स, अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह कल NCB के सामने होंगी पेश, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा पूछताछ शुरू