अहमदाबाद / आईपीएल में एसएस धोनी के खराब प्रदर्शन ने बाद सोशल मीडिया पर उनकी 5 साल की बेटी को धमकी दी गई थी | जिसके बाद उनके फैन्स काफी भड़क गए थे और इस घटना की जांच की मांग हो रही थी | अब खबर आई है कि महेंद्र सिंह धोनी की पांच साल की बेटी को कथित रूप से धमकी देने वाले 16 साल के युवा को रविवार को गुजरात में मुंद्रा में पकड़ा गया | पुलिस ने इसकी जानकारी दी |कच्छ पुलिस अधीक्षक सौरभ सिंह ने कहा, ‘‘12वीं कक्षा के छात्र को धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम पर कुछ दिन पहले पोस्ट किये गये भद्दे धमकी के मैसेज के संबंध में पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया’’
पुलिस ने कहा कि इस आरोपी युवा ने स्वीकार किया है कि उसने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2020 मैच के बाद इंस्टाग्राम पर धमकी भरे संदेश पोस्ट किए थे |
सिंह ने कहा कि रांची पुलिस ने इस लड़के के संबंध में कच्छ (पश्चिम) पुलिस के साथ सूचना साझा की थी और उनसे पुष्टि करने के लिये पूछा था कि क्या इसी ने धमकी भरे संदेश पोस्ट किये थे | उन्होंने कहा, ‘‘हमने रांची पुलिस की हमसे सूचना साझा किये जाने के बाद पूछताछ के लिये उसे हिरासत में लिया है और यह आरोपी कच्छ जिले में मुंद्रा का रहने वाला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पुष्टि की कि यह लड़का वही है जिसने संदेश पोस्ट किये थे. उसे रांची पुलिस को सौंप दिया जायेगा.’’
ये भी पढ़े :छत्तीसगढ़ के भिलाई में ऑनर किलिंग, चचेरे भाई-बहन की लव स्टोरी मौत के साथ हुई खत्म, भाई ने बहन और चाचा ने भतीजे को जहर पिलाकर मारा, फिर बोरे में भरकर जला दी लाश
गौरतलब है कि आईपीएल 2020 में 7 अक्टूबर की रात को अबु धाबी के मैदान में केकेआर ने सीएसके को 10 रनों से हरा दिया था. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बेटी को लेकर आत्तिजनक कमेंट्स किए गए थे |