छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में रविवार को मिले 121 नए कोरोना मरीज , एक्टिव केस 823 , कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2200 पार

0
7

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रविवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 121 नए मरीज मिले। इनमें 17 अकेले रायपुर में मिले हैं। इनमें एम्स के डाक्टर और नर्स के अलावा 10 रशिया से लौटे मेडिकल के छात्र हैं। रायपुर वापसी के बाद सभी एक हाेटल में पेड क्वारेंटाइन पर थे। वहीं से उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। राजधानी में नए केस मिलने के साथ संक्रमितों की संख्या दो सौ के पार 215 पहुंच गई है। वहीं बलौदाबाजार में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
 

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2257 हो गई है। वही अब एक्टिव केस की संख्या 823 हो चुकी है। 53 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। अब तक 11 मरीजों की मौत हो चुकी है। रायपुर में रविवार को सुबह 5 केस मिलने की पुष्टि हुई थी। इनमें एम्स के डाक्टर-नर्स के अलावा टाटीबंध, कालीबाड़ी और खमतराई इलाके के एक-एक संक्रमित हैं।

यहां मिले नए केस

कोरबा जिले में 39, जांजगीर चांपा से 3, बलौदाबाजार और रायपुर से 17-17, जशपुर से 16, राजनांदगांव से 14, गरियाबंद से 4, दुर्ग से 3 रायगढ़, बेमेतरा और कांकेर से 2-2 तथा सरगुजा-बलरामपुर में एक-एक केस मिले हैं। जांजगीर-चांपा के 18 सैंपल रिपीट थे।