रायगढ़ जिले में फिर मिले कोरोना के 12 मरीज शहर से 08 तो ग्रामीण क्षेत्र से 04 मरीज पॉजिटिव

0
9

रिपोर्टर-उपेंद्र डनसेना

रायगढ़। रायगढ़ जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढऩे लगी है। जिसके कारण शहर सहित पूरे जिले में कम्यूनिटी इंफेक्शन का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे नाजुक समय में शहर तथा जिले में टोटल लॉकडाऊन की मांग भी उठने लगी है। इसी क्रम में आज शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों से कुल 12 मरीज कोरोना संक्रमित पाये जाने की जानकारी मिली है। जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई है।

रायगढ़ शहर में आज फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है और पहले चरण में शहर से 3 तथा शहरी क्षेत्र से लगे ग्रामीण क्षेत्र से दो कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिनमें कोतरा रोड़ से एक, गुलमोहन कालोनी से एक, कृष्णा विहार कालोनी से एक तथा खैरपुर क्षेत्र से दो मरीजों की पुष्टि हुई है। इन पांच पॉजिटिव मरीजों में 03 पुरूष और दो महिलाएं शामिल है। इसी तरह दूसरे चरण में 07 और कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। जिसमें शहरी क्षेत्र से 05 तथा ग्रामीण क्षेत्र से दो मरीज कोरोना संक्रमण से पीडि़त पाये गए हैं। इनमें चार पुरूष व तीन महिला शामिल हैं। इन्हें मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या आज रविवार के दिन 12 तक पहुंच गई है तथा जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या दोहरे सैकड़े को पार कर चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.एन.केशरी ने बताया कि कोविड़ अस्पताल में इलाजरत पांच मरीजों को स्वस्थ्य होनें पर आज डिस्चार्ज किया गया है। लेकिन उन्होंने शहर तथा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आम जन से कोरोना संक्रमण की जांच में स्वयं से आगे आकर स्वास्थ्य विभाग को हर संभव सहयोग की अपील की है।