धमतरी जिले के केरेगांव रेंज के मोहलाई गांव के जंगल में 12 हिरणों की मौत जहरीले पानी पिने से हो गई थी | एक साथ दर्जन भर हिरणों की मौत के मामले में आरोपी शिकारी रिखीराम ध्रुव पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था | पुलिस ने जब आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि उसके अलावा एक और भी आरोपी शामिल है । जिसके बाद पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुट गई थी | आज पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आरोपी का न भोलाराम गोंड़ है |
डीएफओ ने आसपास के गांव में मुखबिरों का जाल बिछा दिया । इस बीच पूछताछ में आरोपी रिखीराम से एक महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसके आधार पर गांव के ही एक अन्य आरोपी भोलाराम गोंड़ को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और वन अमला आगे की कार्रवाई में जुट गई है । गौरतलब है कि मोहलाई के जंगल में एक गड्ढे में पानी डालकर उसमें यूरिया और खाद मिलाकर 12 हिरणों का शिकार किया गया था ।
