कहते हैं जिनके हौसले बुलंद हों उनके इरादों को कोई भी नहीं रोक सकता | छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 12वीं के परिणाम में स्टेट टॉपर रही मनीषा कुमारी ने ऐसे ही मुश्किल हालात में अपनी कामयाबी का सटीक उदाहरण दिया है | आज माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए । जिसमे भिलाई तीन निवासी मनीषा कुमारी ने 95.40 प्रतिशत लेकर राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है । मैथ्स गु्रप वाली मनीषा ने बताया कि उसके पापा भिलाई में ऑटो चलाते हैं । यही उनकी आमदनी का एकमात्र साधन है । मां मेडिकल स्टोर में काम करती है । भविष्य में पिता की मदद करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई की । जिसका परिणाम 12 वीं बोर्ड में टॉपर बनकर आया है ।
मनीषा ने इस सफलता के लिए सालभर बहुत मेहनत की | मनीषा बताया कि उसने सालभर बहुत मेहनत की है | उसने आज तक कोई ट्यूशन लिए नहीं ली , न ही उसके पिता के पास इतने पैसे थे कि वे उसकी पढ़ाई पर लगा पाते | उन्होंने कहा कि उन्होंने स्कूल के लिए पैसे भरे यही उसके लिए बहुत था |
पेपर बांटने वाला लक्की दूसरी बार बना टॉपर
वहीं 10 वीं बोर्ड में पेपर बांटकर टॉपर बने दुर्ग के लक्की देवांगन 12 वीं में भी मेरिट लिस्ट में स्थान बनाने में कामयाब रहा । 95.20 प्रतिशत लेकर लक्की ने प्रदेश में 6 वां स्थान हासिल किया है ।
12 वीं बोर्ड में इस साल मुंगेली के योगेंद्र वर्मा ने टॉप किया है । योगेंद्र को 97.40 प्रतिशत अंक मिले हैं । वहीं 10 वीं बोर्ड में रायगढ़ की निशा पटेल ने 99.33 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया है । इधर 10 वीं बोर्ड में दुर्ग की साक्षी मिश्रा ने 7 वां स्थान हासिल किया है । 10 वीं और 12 वीं बोर्ड में दुर्ग संभाग के 8 बच्चों ने टॉप 10 में जगह बनाई है
इस बार 10वीं में 68.02 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं, पिछली बार ये आंकड़ां 67 प्रतिशत का था । इस बार भी बालिकाओं ने बाजी मारी है । बालिकाओं का रिजल्ट 70.77 प्रतिशत का रहा है । वहीं 65 प्रतिशत बालक उत्तीर्ण हुए हैं । वहीं 12वीं में 2 लाख 62 हजार के करीब परीक्षा पास हुए थे । जिमें से 78.39 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं । पहले ये आंकड़ां 2 लाख 62 हजार का था ।
10 वीं बोर्ड में इन बच्चों ने किया है प्रदेश में टॉप
1. दुर्ग की साक्षी मिश्रा ने 7 वां स्थान हासिल किया है। साक्षी को 97.17 प्रतिशत अंक मिले हैं।
2. बालोद जिले की हितांशी जैन 8 वें नंबर पर है। हितांशी को 10 वीं में 97 प्रतिशत मिला है।
3. कवर्धा के थानेश्वर निर्मलकर भी 8 वें नंबर पर है। इन्हें भी सीजी बोर्ड 10 वीं में 97 प्रतिशत अंक मिला है।
4. दुर्ग कुम्हारी की मोनिका यादव को 10 वां स्थान मिला है। मोनिका को 96.67 प्रतिशत मिला है।
12 वीं बोर्ड में इन्होंने किया प्रदेश में टॉप
1. भिलाई 3 की मनीषा कुमारी ने पांचवां स्थान हासिल किया है। मनीषा को 95.40 प्रतिशत मिला है।
2. दुर्ग के लक्की देवांगन 6 वें स्थान पर है। लक्की को 95.20 प्रतिशत मिले हैं।
3. दुर्ग के बोरी स्कूल की नम्रता पटेल आठवें स्थान पर है। नम्रता को 94.80 प्रतिशत मिला है।
4. कवर्धा के लोचन कुमार पटेल 12 वीं बोर्ड में 10 वां स्थान प्राप्त किया है। लोचन को 94.20 प्रतिशत मिला है