खेत में मिले 11 शव, सभी हिन्दू शरणार्थियों की हत्या की आशंका, किसने दिया वारदात को अंजाम ? जाँच में जुटी पुलिस

0
14

जोधपुर वेब डेस्क / राजस्थान के जोधपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है | यहां देचू के अचलावता गांव में 11 व्यक्तियों के शव मिले है | ये सभी शव एक खेत में मिले | इन सभी की मौत कैसे हो गई है, या इनकी हत्या की गई है | इसे लेकर पुलिस पशोपेस में है | हालाँकि की उसने खेत में पड़े इन सभी 11 लोगों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं |

ये भी पढ़े : जरा याद करो कुर्बानी, इसी दिन 9 अगस्त 1925 को देश प्रेमियों ने किया काकोरी कांड, पढ़िए, भगत सिंह की जुबानी

ये शरणार्थी जोधपुर के हरिदासोता गांव में रह रहे थे | सभी मृतक पाक विस्थापित बताए जा रहे हैं | ये सभी लोग अचलावता गांव में खेती का काम करते थे. पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे है | मौके पर जांच के लिए FSL की टीम पहुंची है। घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है | जानकरी के मुताबिक हरिदासोता गांव के ट्यूबवेल के करीब ये सभी शव मिले है | यह ट्यूबवेल गांव के ही किसी निवासी का है.