11 साल की बच्ची फांसी पर लटकी मिली , हादसा या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस |

0
20

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के विवेकानंद इलाके में 11 साल की बच्ची की फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है | 11 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है , ये बात लोगों के गले नहीं उतर रही है | ऐसा इलसिए भी कहा जा रहा है , क्योकि घटनास्थल पर पलंग और पंखे की ऊंचाई बहुत ज्यादा है | ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बच्ची ने आखिर पलंग पर चढ़कर पंखे पर फांसी लगाई, तो लगाई कैसे। हालांकि मामला आत्महत्या का है या कुछ और इसका पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चलेगा |  

मिली जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त मृतक रिंकी उर्फ हंसिका गोस्वामी और उसकी छोटी बहन घर में अकेली थी |  बता दें कि बीते 26 मई की शाम को जब मां और बच्ची (मृतक) की बड़ी बहन घर पर पहुंची तो वह पंखे पर लटकी हुई थी | मृत बच्ची के पिता ने बताया कि जिस पंखे से बच्ची लटकी हुई मिली वो पंखा बीते एक साल से खराब था |  इसलिए बच्ची ने पंखे में झूला बना लिया था और वहां अक्सर खेलती रहती थी | जानकारी के मुताबिक घटना से कुछ समय पहले पड़ोसियों ने बच्ची को घर में पानी भरते और साफ-सफाई करते देखा था | इस दौरान उसने अपनी छोटी बहन को गंदगी फैलाने पर डांट भी लगाई थी और घर से बाहर भेज दिया था | मृतका की बड़ी बहन रश्मि के मुताबिक रिंकी स्कूल बहुत कम जाती थी। पढ़ाई-लिखाई में उसकी दिलचस्पी कम थी। वह बाहर के लोगों से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी। घर से लोगों से ही बात करती थी। घर का सारा काम कर लेती थी। फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल भेज दिया है |  साथ घटना के पीछे की  वजह को तलाशने में जुट गई है | प्रथम द्ष्टया आत्महत्या का मामला पुलिस मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जांच आगे बढ़ेगी।