Saturday, October 5, 2024
HomeJOBSरेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी

रेलवे में 10वीं पास के लिए नौकरी

रेल कोच फैक्टरी ने एक्ट अप्रेंटिस के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन मांगे हैं जो उम्मीदवार लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए ये शानदार मौका है | आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी जानकारी

पदों का विवरण

एक्ट अप्रेंटिस के 400 पदों पर नौकरी निकाली गई है | जिसमें कई पद शामिल हैं, जो इस प्रकार है |

Fitter   

Welder (G&E)   

Machinist   

Painter (G)   

Carpenter   

Mechanic (Motor Vehicle)   

Electrician   

Electronic Mechanic   

AC& Ref. Mechanic

कौन कर सकता है आवेदन 

इस पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास की हो, इसी के साथ ITI सर्टिफिकेट लिया हो. उम्मीदवार की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए.

क्या है आवेदन फीस

इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करना होगा. जिसमें जनरल, ओबीसी कैटेगरी के लोगों के लिए 100 रुपये फीस देनी होगी, वहीं SC / ST /PwD कैटेगरी और महिलाओं के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी | 

क्या है जरूरी तारीखें

आवेदन करने की तारीख- 8 जनवरी 2020

आावेदन करने की आाखिरी तारीख- 6 फरवरी 2020

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं | उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img