रायपुर / छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कल 10वीं 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार कल सुबह स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम परिणामों की घोषणा करेंगे। कल सुबह 11:00 बजे नतीजे जारी होंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट पर रिज्लट को आनलाइन देखा जा सकता है।
कल सुबह रिजल्ट निकलने की खबर की स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन डॉ. आलोक शुक्ला ने पुष्टि की है। शुक्ला ने बताया कि “माशिमं ने अपनी परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है, कल सुबह 11 बजे बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने जा रहा है, परीक्षार्थी माशिमं की वेबसाइट पर रिजल्ट को देख सकेंगे, सभी बच्चों को मेरी शुभकामनाएं”
छत्तीसगढ़ बोर्ड की हाई स्कूल और हायर सकेंड्री कक्षाओं की परीक्षाएं दे चुके छात्र अपना परीक्षाओं के सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 या सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in या results.cg.nic.in या results.cg.nic.in पर चेक कर पाएंगे।