छत्तीसगढ़ में आज नहीं आएंगे 10वीं -12वीं के रिजल्ट, अज्ञातों ने फर्जी लेटर जारी कर फैलाई थी अफवाह, होगी FIR दर्ज

0
9

रायपुर / माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं-12वीं परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अफवाह फैलाने के मामले में मंडल सचिव अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाएंगे। दरअसल कुछ अज्ञात लोगों ने फर्जी लेटर जारी कर आज 20 जून को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के बोर्ड क्लास के रिजल्ट जारी होने की जानकारी दे रहे थे। वहीं अब इस मामले को मंडल ने संज्ञान में लिया है। अधिकारियों ने साफ किया है कि रिजल्ट जारी करने से प​हले अधिकारिक घोषणा की जाएगी।

बताया जा है कि नतीजे तैयार करने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। लेकिन अभी तक मंडल के अधिकारियों ने रिजल्ट जारी करने को लेकर तारीख का ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ लोग इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैला रहे थे। 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित करने को लेकर मंडल ने स्पष्ट किया है कि नतीजे जारी करने के दो दिन पहले ही तिथि की घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़े : मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायक और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, राज्यसभा चुनाव के लिए की थी वोटिंग, बीजेपी को चुनाव में दो वोटों का झटका, कांग्रेस के एक विधायक ने की क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, बीजेपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया को और सुमेर सिंह सोलंकी विजयी घोषित

छात्र किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। नतीजे जून के पहले हफ्ते में आने की संभावना जताई गई थी, लेकिन सभी संस्थाओं से अंक ना पहुंचने के चलते लेटलतीफी हुई। शासन के निर्णय के बाद स्थगित हुई परीक्षाओं में इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर नंबर दिए गए हैं। बताया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं में तीन लाख 87 हजार 542 छात्र, तो उधर कक्षा 12वीं में 2 लाख 72 हजार 809 छात्रों के नतीजे आने को हैं।