नई दिल्ली /सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से 10th-12th की बोर्ड परीक्षा 2021 डेटशीट जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा उन्हें भरोसा है कि छात्र बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे। हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि 4 मई से एग्जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है। मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे।
निशंक ने कहा कि सहोदय की सेमिनार में मैंने कहा था कि दो फरवरी से हम विषयवार आपको डेटशीट उपलब्ध करा सकें। इसमें कोशिश की गई है कि विषयवार समय का अंतर हो तो आप अच्छे से तैयारी कर सकें। मेरा हमेशा ध्यान रहता है कि बच्चे किसी तरह मानसिक तनाव का सामना न करें। उन्होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
ऐसे डाउनलोड करें 10वीं और 12वीं की डेटशीट
दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं की डेटशीट के लिए छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट करना होगा। यहां उनको होम पेज पर नई वेबसाइट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद Latest @ CBSE और In Focus दोनों अनुभाग में दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट का लिंक मिलेगा। छात्र जैसे ही दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट के लिंक पर क्लिक करेंगे डेटशीट खुल जाएगी, जिसे वे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।
10वीं की डेट शीट ट्वीट की
केंद्रीय मंत्री ने अगले ट्वीट में 10वीं कक्षा की डेटशीट जारी की है। साथ ही उन्होंने 10वीं बोर्ड के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।
शिक्षा मंत्री का संबोधन खत्म, 12वीं की डेट शीट ट्वीट की
केंद्रीय शिक्षा मंत्री का संबोधन खत्म हो चुका है। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की डेट शीट ट्वीट की है। साथ ही छात्रों को शुभकामनाएं अभिव्यक्त कीं।