Mann Ki Baat: मन की बात का 101वां एपिसोड शुरू, पीएम मोदी ने कहा- कार्यक्रम सबको एक साथ ला रहा है

0
22

Mann Ki Baat : नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सबसे पसंदीदा प्रोग्राम ‘मन की बात’ 101वें एपिसोड में देशवासियों को थोड़ी देर में संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज नए संसद भवन के बारे में भी मन की बात कार्यक्रम में बात कर सकते हैं. बता दें कि इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2014 से हुई थी. यह कार्यक्रम पीएम मोदी की सरकार के नागरिक तक पहुंचने के कार्यक्रम का एक प्रमुख जरिया बन गया है.

बीते 30 अप्रैल को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम ने 100 एपिसोड पूरे किये था. इसका सीधा प्रसारण संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित देश भर में और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इसका सीधा प्रसारण किया गया था. पीएम मोदी आज आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश की जनता से अपने विचार साझा करेंगे. ये कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क, आकाशवाणी वेबसाइट और मोबाइल एप पर प्रसारित किया जाएगा.