Site icon News Today Chhattisgarh

उज्जैन के  माधव नगर में 100 बेड का डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल आज से शुरू ,15 बेड का आईसीयू ,फ्लू ,सर्दी ,खाँसी , बुखार से पीड़ित मरीजों के लिए ओपीडी की व्यवस्था,देखे वीडियो

उज्जैन वेब डेस्क / उज्जैन जिले में कोरोनावायरस लड़ाई का एक नया  दौर 30 मई  से प्रारंभ हो रहा है। शासकीय चिकित्सालय माधवनगर में तैयार किए 100 बैड के गए  डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल  में उपचार   कार्य प्रारंभ हो जाएगा । 15  दिन के रिकॉर्ड समय कोविड 19 हॉस्पिटल  के रूप  में  अपग्रेड किये हॉस्पिटल  में  सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन एवम सक्शन  लाइन, 9 वेंटीलेटर ,सांस लेने में तकलीफ होने पर काम  आने  वाली  बाईपैप मशीन, लिक्विड ऑक्सीजन स्टोर करने के लिए  स्टील  टैंक की  व्यवस्था की गई है। यही नहीं सारे  वार्डस  की नई साज-सज्जा, प्रत्येक बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा, आईसीयू , महिला एवं पुरुष  के अलग अलग वार्ड ,  पोर्टेबल  एक्सरे मशीन आदि की व्यवस्था की  गई  है ।

https://youtu.be/iQtfoniC0GY

कलेक्टर से आशीष सिंह ने आज  रात 8.30 बजे  माधव नगर हॉस्पिटल में तैयार किए गए कोविड-19 अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए कि 30 मई से यहां पर ओपीडी प्रारंभ करके कोरोना पॉजिटिव मरीजों की भर्ती प्रारंभ कर दी जाए। कलेक्टर ने प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया तथा यहां विकसित की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आईसीयू ,कोविड-19 वार्ड , पीपीटी किट पहनने उतारने के लिए बनाए गए  पृथक  पृथक  डॉनिंग एवं डोपिंग  कक्षों का निरीक्षण किया ।उन्होंने तैयार की गई समस्त व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं को रिकॉर्ड समय मे  तैयार करने  के  लिए   अपर  कलेक्टर   क्षितिज   सिंघल ,मुख्य चिकित्सा  एवम स्वास्थ्य अधिकारी एवं निर्माण कार्य एजेंसी को बधाई दी है ।निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त   क्षितिज सिंघल , मुख्य  चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल  ,सिविल सर्जन डॉक्टर आरपी परमार  ,नोडल अधिकारी  डॉ एचपी सोनानिया , माधव नगर हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ भोजराज शर्मा,आईएमए के अध्यक्ष डॉ तपन शर्मा,डॉ आशीष पाठक एवं अन्य चिकित्सक मौजूद थे l

Exit mobile version