झारखंड के देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर रोपवे में केबल कारों के आपस में टकराने से 10 पर्यटक घायल

0
26

देवघर/रायपुर। झारखंड के देवघर जिले में बाबा बैद्यनाथ मंदिर के पास त्रिकूट पहाड़ियों पर बीते दिन रोपवे में कुछ केबल कारों के आपस में टकरा जाने से तक़रीबन 10 पर्यटक घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया । बताया जा रहा है कि 50 लोग अभी भी रोपवे के करीब 12 केबिनों में फंसे हुए हैं। फंसे हुई लोगों को निकलने के लिया बचाव अभियान जारी है।