इंदौर में देह व्यापार कराने वाले गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार, विदेशी लड़कियों से कराया जा रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने 13 युवतियों को छुड़ाया

0
19

इंदौर / इंदौर के विजय नगर थाना पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है | होटल में अवैध रूप से विदेशी लड़कियों से देहव्यापार कराने वाले गैंग को पुलिस ने धर दबोचा है | पुलिस ने इनके कब्जे से 13 लड़कियों, जिसमें कुछ नाबालिग हैं उन्हें मुक्त कराया है | पुलिस ने इस गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं | पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है | 21 सितंबर को मुंबई की दो मॉडल्स ने पुलिस से शिकायत की थी कि उन्हें काम के बहाने मुंबई से इंदौर बुलाया गया था |

जहां उन्हें बाणगंगा इलाके के एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा गया फिर कुछ युवकों ने उनके साथ रेप किया था और उनका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे डेढ़ लाख रुपये ले लिए थे | इंदौर पुलिस ने मॉडल्स की शिकायत को गंभीरता से लिया और आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की | पुलिस ने नवीन ,कुलदीप, राजेन्द्र और एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है | पूछताछ में पुलिस को पता चला कि ये गैंग बाहर से युवतियों को बुलाकर देह व्यापार कराता था | 

इसके अलावा पुलिस को पता चला कि गिरोह की महिलाएं अपने एजेंट के माध्यम से बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से गरीब लड़कियों को काम दिलाने का झांसा देकर यहां लाती थीं | फिर उन्हें बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेल देती थी | वीजा और पासपोर्ट न होने की वजह से विदेशी लड़कियां अपने कमरे से बाहर नहीं निकल पाती थीं | पुलिस ने गैंग के चंगुल से 9 बांग्लादेशी युवतियों को मुक्त कराया है |

इनमें कुछ नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं | पुलिस ने कुल 13 लड़कियों को बदमाशों से मुक्त कराया है | इस गैंग से जुड़ी तीन महिला समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 25 मोबाइल फोन एक लैपटॉप व एक लाख रुपये कैश बरामद किए |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के महासमुंद में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का गांजा पुलिस ने किया जब्त, दूध के खाली कैरेट के नीचे रखकर की जा रही थी तस्करी, धरे गए दो आरोपी