पैसा डबल करने के नाम पर 10.5 लाख की ठगी, भाजपा नेता सहित दो गिरफ्तार

0
7

सूरजपुर, 25 मई 2025। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पैसा डबल करने का झांसा देकर 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में भाजपा नेता इरफान अंसारी और उसके साथी विकेन्द्र जगने को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने धोखाधड़ी कर बड़ी रकम हड़प ली।


शिकायतकर्ताओं ने भटगांव थाने में दर्ज कराई थी रिपोर्ट

मामला तब सामने आया जब ग्राम मलगा निवासी दो शिकायतकर्ताओं ने भटगांव थाना पुलिस को रिपोर्ट दी। उन्होंने बताया कि भाजपा नेता इरफान अंसारी और विकेन्द्र जगने ने उन्हें पैसा डबल करने का लालच देकर कुल 10 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की है। शिकायत पर पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की।


2024 से कर रहे थे ठगी, अन्य लोग भी बने शिकार

जांच में सामने आया कि यह ठगी साल 2024 में की गई थी, और आरोपी न सिर्फ इन दो व्यक्तियों से, बल्कि अन्य लोगों से भी इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं। दोनों आरोपियों ने रकम को जल्दी दोगुना करने का झांसा देकर आर्थिक शोषण किया।


 गिरफ्तारी के दौरान लैपटॉप और मोबाइल जब्त

पुलिस ने दबिश देकर इरफान अंसारी और विकेन्द्र जगने को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने ठगी करना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से लैपटॉप और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनका इस्तेमाल ठगी के लिए किया गया था। इन डिजिटल उपकरणों से और भी ठगी के सबूत मिलने की संभावना है।


 पुलिस कर रही गहराई से जांच

सूरजपुर पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि ठगी का नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है, और इसमें अन्य लोग भी संलिप्त हो सकते हैं। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों और पीड़ितों के बयानों के आधार पर मामले को विस्तार से खंगाल रही है।