उपेन्द्र डनसेना [Edited By : शशिकांत साहू]
रायगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक अग्रवाल ने जिला कांग्रेस कमेटी व कांग्रेस परिवार की तरफ से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल, रायपुर बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में पूरे छत्तीसगढ़ में टॉप करने वाली पुसौर, रायगढ़ की बेटी निशा पटेल व मेरिट में स्थान बनाने वाले सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अशोक अग्रवाल ने निशा पटेल व उनके परिवार को निशा के इस स्वर्णिम व चमकीली सफलता पर बधाई देते हुए इसी तरह उच्च शिक्षा में आगे बढऩे के लिए विज्ञप्ति के माध्यम से प्रेरित किया है। आज घोषित हुए 10वीं के नतीजे में रायगढ़ जिले के पुसौर में रहने वाली निशा पटेल ने 10 वीं में 99.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में टॉप किया है।
उनकी सफलता पर जिला कांग्रेस की तरफ से अशोक अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि निशा पटेल ने पूरे छत्तीसगढ़ में रायगढ़ का नाम रोशन किया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक करने वाले उनके परिवार वालों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि निशा ने यह साबित कर दिया है कि बेटी और बेटा में कोई फर्क नहीं है। बेटी भी किसी से कम नहीं है। वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। प्रवक्ता अशोक अग्रवाल ने निशा पटेल सहित 10वीं की मेरिट लिस्ट में टॉप 4 में स्थान बनाने वाली किरोड़ीमल नगर की रानी भगत (97.67 प्रतिशत), टॉप 5 में युगल किशोर नायक (97.50 प्रतिशत), भावना पटेल (97 प्रतिशत), राजसिंह (97.16 प्रतिशत) सहित सभी सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा कक्षा 12वीं बोर्ड की सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण की तरफ से बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।