पुलिस थाना परिसर में खड़ी बाइक की डिक्की से 1 लाख पार,जहाँ रिपोर्ट लिखाने जाते है लोग वहाँ उठाईगिरी का शिकार हुआ किसान , घटना सीसीटीवी में कैद , पुलिस प्रशासन की खुली पोल

0
8

रिपोर्टर – विनोद चावला

धमतरी / कुरुद – लोग वैसे तो थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखाने जाते है लेकिन जब थाना परिसर से ही रुपयों की चोरी हो जाये,तो लोगो सोचने पर मजबूर होना पड़ जाता है ऐसा ही मामला है जिले के कुरुद थाने की जहाँ उठाईगीर ने किसान को थाने के आसपास ही डिक्की से पैसा निकाल चुना लगा गया

बता दे कि यह घटना कही और नही बल्कि छत्तीसगढ़ के धमतरी स्थित कुरूद थाना परिसर की है,जहां किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया किसान शादी की परमिशन लेने थाने के अंदर क्या गया चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़कर 1 लाख रुपया पार कर दिया

दरअसल, पीड़ित किसान नरेश पटेल जो कि सिंधौरीकला कुरूद क्षेत्र का रहने वाला है, जो अपने लड़के की शादी के लिए कुरूद जिला सहकारी बैंक से पैसा निकालने आया जिसके बाद थाना परिसर में बाइक खड़ी कर शादी की परमिशन लेने के साथ ही कार्ड छोड़ने अंदर गया जिसके बाद अज्ञात चोर ने थाना परिसर में रखे बाइक सीडी डीलक्स क्रमांक CG05AB8905 के डिग्गी में पासबुक, पैन कार्ड, आधार कार्ड सहित 1 लाख रुपये पार कर दिया इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और चोरों की हिम्मत पर आश्चर्य कर रहे है।

वहीं पुलिस सीसीटीवी कैमरे से अज्ञात चोरों की पतासाजी कर रही है | वही पुलिस परिसर या आसपास से चोरी करने की वारदात से खलबली मच गई है |

ये भी पढ़े :पुलिस हिरासत में बिजली विभाग के JE की मौत, हत्या के मामले में संदेह के आधार पर पकड़ा था