Sarkari Naukri: जल शक्ति विभाग में 1.60 लाख सैलरी वाली निकली नौकरी, ग्रेजुएट करें आवेदन

0
21

JKPSC Recruitment 2023 Notification PDF: जल शक्ति विभाग में नौकरी तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसके लिए जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो गई है और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 29 जून है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

उम्मीदवार 30 जून से 2 जुलाई तक अपने आवेदन एडिट कर सकेंगे. JKPSC Bharti 2023 के तहत कुल 36 पदों को भरा जाएगा. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाह रहे हैं, तो नीचे दिए गए सभी आवश्यक बातों को ध्यान से आवश्य पढ़ें.

JKPSC के तहत कितने पदों पर होगी बहाली
यह भर्ती अभियान जल शक्ति विभाग में असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के 36 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

JKPSC AE के लिए कितनी होनी चाहिए आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनकी अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.

JKPSC Recruitment के लिए क्या है शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

JKPSC Bharti के लिए देने होंगे आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹1000 का भुगतान करना होगा. अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क ₹1000 देना होगा जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 रुपये का भुगतान करना होगा. PHC के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.