CRPF Recruitment 2023: CRPF में 1.30 लाख पदों पर होंगी भर्तियां, 10वीं, 12वीं के लिए नौकरी पाने का मौका, 69000 है सैलरी

0
7

CRPF Recruitment 2023: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए जल्द ही खुशखबरी आनेवाली है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने CRPF में 1.30 लाख कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सीधी भर्ती के जरिए लेवल 3 के पद भरे जाएंगे. इसका विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही CRPF की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जारी की जाएगी.

CRPF Recruitment के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या
मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कुल 129929 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 125262 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 4467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. कांस्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी.

CRPF Recruitment के लिए क्या होगी योग्यता मानदंड
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए या पूर्व सेना कर्मियों के मामले में समकक्ष सेना योग्यता होनी चाहिए. इन पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

CRPF Bharti के लिए चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होगी.

CRPF Recruitment 2023 के तहत चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन कांस्टेबल के पदों पर होता है और वे 2 वर्ष के प्रोबेशन पीरियड को पार कर लेते हैं, उन्हें वेतन के तौर पर पे मैट्रिक्स ₹21700 रुपये से 69100/- रुपये दिए जाएंगे.

CRPF Recruitment के लिए अन्य जानकारी
आधिकारिक सूचना में आवेदन प्रक्रिया की तारीखों को अभी साझा नहीं किया गया है. CRPF मंत्रालय द्वारा आधिकारिक विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद इससे संबंधित अधिक विवरण की जांच कर सकते हैं.