सूरज सिंह
बेमेतरा | फ़िल्मी स्टाइल में बैंक की कैश वैन से करोड़ों की लूट करने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं । पुलिस की सक्रियता के चलते लूटेरे कैश की पेटी को खेत में छोड़कर भाग रहे थे ,तभी इन्हे नवागढ़ के बाघुल गांव के ग्रामीणों ने पकड़ा है । और कार व कैश समेत पुलिस के हवाले कर दिया है । ये लुटेरे वैन को लूट कर भाग रहे थे जिन्हे ग्रामीणों ने धर दबोचा है ।आईजी हिमांशु गुप्ता ने 4 आरोपियों के साथ कार और रक़म के मिलने की पुष्टि की है । वहीं दो आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है |
शनिवार को बेमेतरा जिले के साथ राजधानी तक हड़कंप मच गया, जब बेमेतरा जिले में कैश वेन से एक करोड़ 64 लाख करोड़ के लूट की खबर पहुंची | झाल गांव के पास हान्डा सिटी कार में पहुंचे चार युवकों ने वैन से कैश की लूट की थी । वैन का पहिया पंचर होने के कारण खड़ी हो गयी थी तभी लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया था । इस दौरान ड्राइवर व सुरक्षागार्ड को भी चोट पहुंचाई थी । घटना की जानकारी मिलने के बाद से पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी थी ।



