संकल्प शिक्षण संस्थान के सम्मान समारोह कार्यक्रम ,पहुंचे विधायक रामपुकार कहा आत्मविश्वास दृढ़निश्चयी के साथ लक्ष्य प्राप्त करें |

0
8

प्रेम प्रकाश शर्मा [Edited By : शशिकांत साहू] 


जशपुर  | व्यक्ति के सफल जीवन में शिक्षा का मुख्य भूमिका होती है, संकल्प शिक्षण संस्थान जिले के बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान कर रही है यह काफी सराहनीय है |  छ.ग. राज्य के वरिष्ठ विधायक पूर्व केबिनेट मंत्री रामपुकार सिंह ने संकल्प शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों एवं शिक्षको को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खनिज न्यास निधि से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान द्वारा इस जिले के बच्चों को छ.ग. मा.शि,.मण्डल द्वारा आयोजित 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने हेतु उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान किया जाना | साथ ही आई.आई.टी., नीट एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना और सफलता प्राप्त करना इस जिले के लिए गौरव की बात है । आज यह संस्थान पूरे प्रदेश के लिए एक पहचान बन चुका है । जिला कलेक्टर द्वारा अपने  मार्गदर्शन में इस तरह की संस्था जिले के विद्यार्थियों के हित में संचालित कर गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराना प्रशसनीय है । यहाँ अध्ययन करने वाले छात्र आत्मविश्वास दृढ़निश्चयी बने और लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करें । 


शिक्षा के क्षेत्र में जिला का स्थान  ऊँचा रहे 




 कुनकुरी विधायक यु.डी. मिंज ने कहा कि आज संकल्प शिक्षण संस्थान के विद्यार्थी बेहतरीन शिक्षा प्राप्त कर देश के आई.आई.टी., एन.आई.टी., चिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत है । उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा इस जिले के बच्चों के शैक्षणिक हित में संस्थान का संचालन किया जाना एक अच्छी सोंच है । इस जिले के समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े तथा आदिवासी बच्चों के लिए इस संस्थान के द्वारा किये जा रहे कार्यों से जिला शिक्षा के क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अपनी  विशिष्ठ पहचान स्थापित कर लिया है । अब समय आ गया है कि इन अच्छे कार्यों का विस्तार हो । 

वही कार्यक्रम में  नगर  पालिका के अध्यक्ष  हीरू राम निकुंज ने अपने संबोधन में कहा कि कहा कि  संकल्प संस्थान  अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रही है ।  यहाँ के बच्चे काफी अनुशासित रहते है उनकी पढ़ाई के प्रति लग्नता औऱ मेहनत तरीफे क़ाबिल है । जिला कलेक्टर  निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि इस आदिवासी बाहुल्य जिले के बच्चों के द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर परिणाम के लिए सुविधाएं दी जा रही है |  जिसके परिणामस्वरूप प्रतिवर्ष यहाँ के बच्चे बोर्ड परीक्षाओं की प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त कर रहे और आई आई टी मेडिकल एन आई टी आदि संस्थान में प्रवेश प्राप्त कर जिले को गौरान्वित कर रहे हैं ।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा 10 वी औऱ 12 वी बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में स्थान  प्राप्त करने संकल्प के छात्रवाले  छात्र नितेश यादव औऱ महेंद्र बेहरा को स्मृति चिन्ह औऱ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक  एस. एल, बघेल, सी,ई,ओ, जिला पंचायत राजेन्द्र कटारे, वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव,एसडीएम विजेंद्र पाटले,वामदेव पांडेय,तारकेश्वर सिंह, सरदार नीलू सिंह,किरण कांति सिंह, उर्मिला भगत,”एंजलीना केरकेट्टा, प्यारी कुजूर,अजय टोप्पो, पूनम गुप्ता कांसाबेल, संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, यशश्वी जशपुर के संजीव शर्मा,सरीन राज,नदीम अहमद सहित संकल्प शिक्षण संस्थान के शिक्षक और  विद्यार्थी उपस्थित थे ।