रायपुर / हाईकोर्ट ने बर्खास्त 43 शिक्षकों को बहाल करने का आदेश जारी किया है | रायपुर नगर निगम के अंतर्गत जिन शिक्षाकर्मियों को बहाली के बाद बर्खास्त कर दिया गया था, उन शिक्षाकर्मियों की जल्द ही बहाली हो जायेगी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद बहाली की सुगबुगाहट शुरू हुई है।
शालेय शिक्षाकर्मी संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बर्खास्त शिक्षकों के साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसके बाद सभी पक्षों से सुनवाई के पश्चात हाईकोर्ट ने अपने आदेश में सभी 43 बर्खास्त शिक्षकों को बहाल करने का आदेश जारी किया है | दरअसल रायपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में 43 शिक्षकों की 10 अक्टूबर 2014 को नियुक्ति हुई थी। इस नियुक्ति के करीब दो महीने बाद शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया। 29 नवंबर 2014 को नियम विरुद्ध बहाली का हवाले देते हुए 43 शिक्षाकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। इन सभी शिक्षकर्मियों ने करीब डेढ़ महीने तक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया भी था, लेकिन नियमों का हवाला देते हुए सभी शिक्षाकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। इस बर्खासतगी के आदेश को शिक्षाकर्मियों ने बिलासपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी थी |