होली के नाजिदक आते बढ़ी शराब की बिक्री , लोक्रपिय ब्रांड नहीं मिलने से परेशान ग्राहक |

0
14

होली के नजदीक आते ही शराब दुकानों में बिक्री बढ़ गई है । वहीं ग्राहकों को मन चाहा ब्रांड नहीं मिलने परेशानी हो रही है । मजबूूरी में उन्हें कोई भी ब्रांड खरीदना पड़ रहा है । दूसरी ओर ग्राहकों ने यह भी आरोप लगाया है कि शराब दुकानों के सेल्समैन इच्छुक ब्रांड न देकर ग्राहकों को गुमराह कर रहे हैं । दरअसल इन दिनों शराब के शौक़ीन  एक बार फिर शिकायत कर रहे है कि ऊँचे दामों को चुकाने के बावजूद उन्हें मनपसंद ब्रांड की शराब मुहैया नहीं हो पा रही है | उन्हें शराब दुकानों में उपलब्ध निम्नस्तरीय शराब खरीदने को विवश होना पड़ रहा है | इस बारे में जब आबकारी विभाग के जिम्मेदार अफसरों से बातचीत की गई तब साफ हुआ कि शराब का खेल फिर पुरानी सरकार की तर्ज पर क्रियान्वित हो रहा है | निर्धारित रकम से ऊँची कीमतों पर ना केवल शराब की बिक्री हो रही है , बल्कि ग्राहकों को एक स्थानीय ठेकेदार की डिस्लरी में तैयार शराब ही खरीदने को जोर दिया जा रहा है |  एक अफसर ने तो यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार से उनकी सेटिंग हो चुकी है , इसलिए वैसा ही चलेगा जैसा की पूर्ववर्ती सरकार में होता चला आया है |  आबकारी मंत्रालय द्वारा शराब बिक्री पर रसीद दिया जाना अनिवार्य किया गया है । बावजूद इसके ग्राहकों को रसीद नहीं दी जाती बल्कि निर्धारित कीमत से अधिक की वसूली की जाती है । आबकारी विभाग के अमले को आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पिछली बैठक में अधिक वसूली पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी । इसके बावजूद राजधानी में हो रही खुलेआम वसूली आबकारी विभाग की कार्यशैली पर प्रश्रचिन्ह लगाती है ।