यूपी | आजमगढ़ जिलेसमाज को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है | आपने यह तो सुना होआ की किसी को शराब की लत होती है तो किसी स्मोकिंग ,लेकिन क्या अपने सुनी है कि किसी को सेक्स की लत हो | सेक्स की लत ने एक बेटे को इतना हैवान बना दिया कि पहले उसने अपनी दो सगी बहनों के साथ ददुष्कर्म किया | जब इस बात की खबर मां को लगी तो उन्होंने अपनी दोनों बेटियों को मायके भेज दिया | इसके बाद बेटे की हैवानियत और बढ़ गई और उसने मां को ही शिकार बनाना चाहा | तब मां और उसके दूसरे बेटे ने मिलकर इस कलयुगी बेटे का अंत कर दिया | फिर उसे एक बोरे में बंद कर ले जाकर नहर किनारे लाश को फेंक दिया | जब इस बात की चर्चा चारों तरफ फैली और अज्ञात लाश मिलने पर पुलिस जांच में जुटी तो शिनाख्त होने के बाद मामला घर तक पहुंचा | पुलिस की पूछताछ में मां ने सारे घटनाक्रम को पुलिस के सामने कबूल कर लिया, जिस पर पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी मां और बेटे को जेल भेज दिया |
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ में रानी की सराय थाना अंतर्गत घोर कलयुग की एक ऐसी कहानी जिसमें हैवान बन चुके एक बेटे की उसकी मां और सगे भाई ने ही हत्या कर दी | पुलिस को जब पता पड़ा कि सगे भाई और मां ने ही उसकी हत्या की थी तो वह हैरान रह गई | उससे भी हैरानी और चौंका देने वाला हत्या का कारण था | मृतक अपनी विचित्र हालत में अपनी ही सगी दो बहनों के साथ बलात्कार कर चुका था | लोक-लाज और शर्मिंदगी के मारे मां ने अपनी दोनों सगी बेटियों को मायके भेज दिया | उसके कुछ दिन बाद हैवान बने बेटे ने अपनी सगी मां को भी हवस का शिकार बनाना चाहा | बेटे की यह हालत देखकर मां भी वहां से अपने मायके चली गई ,लेकिन कब तक वह मायके में रहती | परिवार के सारे लोगों ने बैठकर यह प्लान किया कि इसे मौत के घाट उतार दिया जाए और इस कलयुगी बेटे से निजात पाई जाए | परिवार ने ऐसा ही किया , रात में सोने से पहले मृतक को नींद की दवा दी जाती है और जब वह गहरी नींद में सो जाता है तो मां ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी |