” हेमकुंड साहिब ” का तीर्थ मार्ग अभी भी जोखिम भरा , तीर्थ यात्रियों से अपील 15 जून के बाद करें यात्रा |

0
7


उत्तरांचल में सिक्खो के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल ” हेमकुंड साहिब ”  में भक्तो के  जत्थो का जमावड़ा लगने लगा है | लेकिन वहां के हालात अभी इतने सुरक्षित नहीं है कि यात्री निश्चिंत होकर अपनी यात्रा पूरी कर सके | लिहाजा ” हेमकुंड साहिब ”  प्रबंधन ने भक्तो से  अपील की है कि 15 जून के बाद ही इस मार्ग पर यात्रा करें | दरअसल यह मार्ग इतना खतरनाक है कि कई जगह लैंडस्लाइड हो रहा , तो कही ग्लेसियर जोखिम भरे नजर आ रहे | हालांकि यात्रा मार्ग को सुगम बनाने का काम जोरशोर से चल रहा है |   

भारी बर्फबारी के बीच ” हेमकुंड साहिब ” के कपाट खोल दिए गए हैं । बर्फबारी के कारण कपाट आधा घंटा देर से खुले । लेकिन  ” हेमकुंड साहिब ”  के पास अलकाकोडी से लगभग 3 किलोमीटर पैदल मार्ग अभी भी भारी बर्फबारी से खतरनाक बना हुआ है । इस मार्ग पर  ” हेमकुंड ” जाने वाले तीर्थयात्री हर दिन फिसल रहे हैं । ” हेमकुंड साहिब ” प्रबंधन ने भक्तो से अपील की है कि हेमकुंड जाने वाले यात्री 15 जून के बाद ही हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकलें, क्योंकि रास्ता इतना खतरनाक है कि बुजुर्ग बच्चे महिलाएं इस मार्ग से नहीं गुजर सकते हैं ।