” हुई महंगी बहुत ही शराब कि थोड़ी-थोड़ी पिया करो ” 20 साल पहले मशहूर गजल गायक पंकज उधास द्वारा गाई गई यह पंक्तियां 3 दिन पहले आए छत्तीसगढ़ सरकार के इस निर्णय पर बिल्कुल ठीक बैठती है | जी हां छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब के दाम बढ़ा दिए हैं 10 से लेकर 50 रुपए तक नए दाम आज से लागू हो रहे हैं | शराब के शौकीनों को अपना शौक पूरा करने अब यह कुछ ज्यादा ही ढीली करनी पड़ेगी देसी और अंग्रेजी दोनों तरह की शराब के दाम बढ़ाए गए हैं | अलग अलग किस्म की शराब में 10 से लेकर 20% तक की वृद्धि की गई है | नई दरों के लिए अभी पुरानी बोतल के ऊपर स्टीकर चिपका कर नए नाम लिखने को कहा गया है | कुछ ही दिनों में नए दाम छपी हुई बोतलें आ जाएंगी |
दाम बढ़ने को लेकर बीते 8 दिन से पूरे छत्तीसगढ़ में खूब हल्ला है | शराबियों में इसे लेकर नाराजगी है , कोई कहता है कि उन्हें भूपेश सरकार अब दाम बढ़ाने के चलते पसंद नहीं आ रही है तो कोई कहता है की शराब कि अब लत लग गई है | कोई भी नाम हो खरीदना मजबूरी हो गई , जिसका सरकार फायदा उठा रही है कुछ शराबियों ने कहा अब मजबूरी में महुआ की शराब पी लेंगे | वैसे शराब बेचने वाले कर्मचारियों को ऐसा लगता नहीं है कि बढ़े हुए दाम के बावजूद लोग शराब पीने में कोई कमी करेंगे पहले भी शराब लेने वैसे ही उमडते थे अभी भी उमड़ेंगे |
किस शराब में कितने बढे दाम
गरियाबंद जिले में सबसे अधिक बिक्री देसी शराब की होती है जिसमें प्लेन देसी शराब जो अभी तक ₹50 पव्वा आती थी अब ₹60 बिकेंगे | थोड़ी बड़ी बोतल जो शराबियों की भाषा में अध्धी कहलाती है अब तक 100 रुपए में बिका करती थी अब 120 रुपए में भी बिकेगी | पूरी बोतल जिसे शराबी बंफर कहा करते है जो 180 रुपए में मिला करती थी अब 230 रुपए में मिलेगी यानी सीधा 50 रुपए का इजाफा इसी तरह मसाला देसी शराब में भी ऐसे ही वृद्धि की गई है |
वहीं अंग्रेजी शराब में गोवा जो 70 रुपए में बिका करती थी अब 80 रुपए में बिकेगी आर एस जो अब तक 170 रुपए में बिका करती थी वह अब 190 या 200 रुपए में बिकेगी सिंबा ब्रांड की बियर जो 140 रुपए में बिका करती थी अब 170 रुपए में भी चाहिए कुल मिलाकर जहां सरकार शौकीनों की जेब अब कुछ ज्यादा ही ढीले करवा रही है | वहीं आदतन शराबियों ने तो बजट भी गड़बड़ा जाने की बात कही है |