कांग्रेस के थिंक टैंक सैम पित्रोदा का ” हुआ तो हुआ ” वाला कटाक्ष इन दिनों सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है | बॉलीवुड के मशहूर ” हुआ तो हुआ” बोल वाले कई गीतों को बीच सैम पित्रोदा कड़ी से जोड़ दिया गया है | सैम पित्रोदा गीतों की इस कड़ी में ” हुआ तो हुआ ” कहते नजर आ रहे है | आप भी लुफ्त उठाइये इस वायरल वीडियों का |