हावड़ा- मुम्बई मेल में मानव तस्करी का मामला , तीन दर्जन से ज्यादा बच्चो को ले जा रहे थे मुंबई ।

0
8

राजनांदगांव। हावड़ा मुम्बई मेल में मानव तस्करी का मामला सामने आया है । 37 नाबालिग बच्चो को मुंबई ले जा रहे थे |  जीआरपी पुलिस  कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव स्टेशन में सभी बच्चो को उतारा गया है | पुलिस मामले की जांच में जुट गई है | 

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि मुंबई-हावड़ा मेल से बड़ी संख्या में बच्चों मुंबई ले जाया जा रहा है | सूचना के बाद पुलिस ने सभी बच्चो को राजनांदगांव स्टेशन में उतरवाया गया  |  बताया जाता है कि बिहार के इन सभी बच्चों को उर्दू सिखाने के नाम पर उड़ीसा से मुंबई से ला जाया जा रहा था |  लेकिन बच्चों को ले जाने वाला व्यक्ति इस संबंध में कोई ठोस दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया है |