हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाते हुए पांच आरोपी गिरफ्तार |

0
8

आईपीएल शरुआत होते ही सट्टा बाजार सक्रिय हो गया है | पुलिस ने रायपुर के रामसागरपारा में आईपीएल में लग रहे हाईटेक सट्टा खुलासा करते हुए 5 युवकों को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार सटोरिये ने कबूल किया है कि IPL में जो सट्टा वो खेलाया करते थे, उसका रेट दुबई से फिक्स होता था । संदेह है कि सटोरियों का रिश्ता दुबई के अलावे भी कुछ और देश से जुड़ा है और उनका कनेक्शन के देश के अलग-अलग हिस्सों में फैसला है । देर रात छापे में पुलिस को सट्टा खेलाने की जो मशीन मिली थी, वो काफी चौकाने वाला है । पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी 54,870 रूपये, करीबन 50 लाख से उपर की सट्टा पट्टी, 02 नग लैपटॉप, 03 हाईटेक सिस्टम, 66 नग मोबाईल फोन, 01 नग सेटअप बॉक्स एवं 01 नग एल.सी.डी.टीव्ही जप्त किया है | आरोपियों के खिलाफ धारा 3, 4 जुआ एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं आरोपियों के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही की जा रही है । 

एएसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामसागरपारा क्षेत्र में आईपीएल मैच में क्रिकेट में सट्टा खिलाया जा रहा है । इसकी जानकारी  मिलते ही पुलिस ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर 5 युवकों को रंगे हाथों पकड़ा । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहित सोमानी, अंकुर खण्डेलवाल, जय खण्डेलवाल, अश्वनी शर्मा एवं विवके विशने बताया है । सभी आरोपी अच्छे परिवार से हैं कोई स्टूडेंट तो कोई व्यवसायी घराने से ताल्लुक रखता है ।

बताया जा रहा है कि सट्टा में उपयोग होने वाले ऐसे उपकरण का पता लगा है, जिसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए । पुलिस का कहना है कि रायपुर में ये पहला मामला है, जब इतने हाईटेक तरीके से क्रिकेट सट्टा का पता चला है ।   बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा हाईटेक सट्टे के संचालन हेतु एक विशेष प्रकार का उपकरण मुम्बई के बुकी के माध्यम से मंगाया गया है, जिसमें एक सिस्टम में एक साथ 30 मोबाईल फोन अटैच करके एक व्यक्ति द्वारा ही अकेले उसका संचालन किया जा सकता है । इन मशीनों में छत्तीसगढ के 27 जिलों के स्टेरियों के नंबर भी मौजूद थे । इस सिस्टम के द्वारा ही खाईवाल और सटोरी आईपीएल में पैसा लगाया करते थे । साथ ही आरोपीगण सट्टे का हिसाब –किताब रखने के लिए एक विशेष प्रकार का सॉफ्टवेयर का उपयोग भी कर रहे थे । 

पिछले साल भी आईपीएल सट्टे मैच में पकड़े गए थे । तब पुलिस ने इनको पुरानी बस्ती थाने से गिरफ्तार किया था । ये गिरोह जीतने भी बड़े मैच होते थे उसमे रुपये लगाने का काम करते थे । जानकारी के मुताबिक आरोपियों का दुबई, मुम्बई और दिल्ली से बड़ा कनेक्शन है । पकडे गए आरोपियों का संबंध दिल्ली और दुबई के खाईवालों से भी संपर्क था । जानकारी के मुताबिक वाईस रिकॉर्डर का करते थे उपयोग |