हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक की मौत , दो घायल |

0
30

     सूरजपुर में हाईटेंशन   तार की चपेट में आने से एक मजदुर की मौत हो गई | वही तीन मजदुर घायल हो गए | हादसे में तीनो घायल को जिला अस्पताल सूरजपुर में भर्ती कराया गया । जहां डॉक्टरों ने राजेश को मृत घोषित कर दिया | वही दो घायलों की हालत खतरे से बाहर है ।    

      बताया जा रहा है कि चंद्रपुर में एक महिला द्वारा अपने मकान की मरम्मत कराई जा रही है । मृतक राजेश नीचे से लोहे की पाइप लेकर दूसरी मंजिल पर पहुंचा था । मजदूर पाइप लेकर दूसरी मंजिल पर जैसे ही पहुंचा कि ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन तार की चपेट में पाइप आ गया । उसे पाइप में चिपका देख महिला का पति व एक अन्य मजदूर छुड़ाने पहुंचे । तभी मजदूर दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई । वहीं महिला का पति व एक अन्य मजदूर घायल हो गए । बताया जा रहा है कि असुरक्षित तरीके से मकान की मरम्मत कराई जा रही थी ।