हाइवे पर चलती कार में अचानक लगी आग , दो लोगों ने कूदकर बचाई जान | 

0
15

महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद में नेशनल हाईवे- 53 में चलती कार में आग लग गई | हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे | दरअसल महासमुंद होते हुए कोलकाता से महाराष्ट्र जा रही कार में मंगलवार देर रात झलप के पास अचानक आग लगी गई |  आग लगते ही कार में सवार दोनों युवकों ने कूदकर अपनी जान बचा ली | घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया | लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी | हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है | फ़िलहाल कार में आग लगने का कारण अज्ञात है |    

यह पूरा मामला पटेवा थाना क्षेत्र का है |  बताया जा रहा है कि कार कोलकता के नादिया निवासी असरूल शेख की है | अशरूल अपने एक और साथी अब्दूल हामिद के साथ ब्रेजा कार क्रमाक WB 52 AL 5111 से कोलकता से महाराष्ट्र के अमरावती जा रहे थे |