हरेली तिहार पर हरियाली बिखेरने युवाओं ने रोपे 51 पौधें, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अनोखी मिशाल ।

0
5

किशोर साहू /

बालोद । जिला मुख्यालय बालोद से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित गांव जगन्नाथपुर के युवाओं ने हरेली त्यौहार पर पर्यावरण संरक्षण की अनूठी मिसाल पेश की। असली युवा की क्या पहचान होती है, वह यहां के युवाओं ने बताया। दरअसल में गांव के ही एक युवक अरुण साहू ने जन्मभूमि वाट्स एप ग्रुप बनाया हुआ है। जिसमें गांव के विकास और अच्छे कार्यों को लेकर चर्चा होती है। योजना बनती रहती है। इसी ग्रुप में ही पिछले हफ्ते से हरेली पर कुछ अच्छा करने की योजना बन रही थी और वह अच्छी पहल इस पौधारोपण कार्यक्रम के रूप में सामने आया। सोशल मीडिया व्हाट्सएप का सही इस्तेमाल इन युवाओं ने किया और व्हाट्सएप के जरिए ही गांव के सभी युवाओं को संगठित कर पौधारोपण और अन्य अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित किया। यह पहल उन युवाओं के लिए एक सबक है कि जो व्हाट्सएप ग्रुप को सिर्फ जोक्स, शेरो शायरी, वीडियो, फोटो शेयर करने का माध्यम समझते हैं। पर जन्मभूमि ग्रुप के युवाओं ने अन्य युवाओं की सोच बदल दी और एक ग्रुप के जरिए ही पर्यावरण संरक्षण की पहल खड़ी हो गई।गांव के मुक्तिधाम में इन युवाओं ने गुरुवार को हरेली की शुरुआत पौधारोपण से की। गांव के उजाड़ हो रहे मुक्तिधाम को फिर से हरा-भरा करने का कदम उठाते हुए युवाओं ने यहां 51 पौधे रोपे। सुबह से ही पौधारोपण को लेकर युवाओं में उत्साह था। ग्रुप के सभी सदस्यों के अलावा अन्य वरिष्ठ ग्रामीण भी युवाओं के इस पहल के सहभागी बने और गड्ढा खोदने सहित पौधा लाने ले जाने में श्रमदान करते हुए जुटे रहे। पौधों की व्यवस्था वन विभाग से रेंजर रियाज खान व कर्मचारी दीपक कुमार ठाकुर ने की थी। युवाओं ने कहा कि मुक्तिधाम में एक भी छायादार पेड़ नहीं था। जिसके कारण जब कभी भी जहां लोगों का आना होता था तो लोग धूप हो या बरसात इधर उधर भटकते रहते थे। उन्हें छाव नसीब नहीं होता था।इसलिए युवाओं ने यह सोचा कि इस हरेली में कुछ तो हरा भरा करेंगे और उन्होंने मुक्तिधाम का चयन किया। 10 -10 का ग्रुप बनाकर करेंगे पौधों की देखभाल, युवाओं ने कहा कि जिस प्रेरणा के साथ हमने पौधे लगाए हैं उसी प्रेरणा और जिम्मेदारी के साथ इन पौधों की देखभाल भी की जाएगी। 10-10 युवाओं का ग्रुप बनाकर हर दो-तीन दिन में पौधों को देखने के लिए आएंगे। जिन्हें पानी की जरूरत हो वहां पानी डालेंगे। कंपोस्ट खाद की भी व्यवस्था करेंगे ।ताकि यह पौधे जल्दी बड़े हो और फिर पेड़ बनकर लोगों को छांव और भरपूर ऑक्सीजन दे। पौधे लगाने ग्रुप एडमिन अरुण साहू के अलावा जनपद सदस्य सन्तोष देशमुख ,उपसरपंच जनक साहू, स्वच्छता दूत खुमान साहू,दिव्यांग रोहित पटेल, पिंटू देशमुख,नोहर साहू, सतीश यादव,सुदामा यादव,मुकेश देशमुख,अशोक ठाकुर,हेमलाल साहू, गुड्डू साहू,खेमू देशमुख, टिकेश साहू,प्रमोद मंडावी, कामता देशमुख,रोहित पटेल,भुनेश्वर देशमुख,अनुराग साहू,भूषण ठाकुर, माणिक यादव, दीपक यादव व अन्य पहुंचे थे।

युवाओं की पहल ने खींच लाया अन्य ग्रामीणों को :-

पौधारोपण की इस पहल ने सिर्फ ग्रुप के युवाओं को ही नहीं बल्कि गांव के अन्य ग्रामीणों को भी प्रेरित किया और वे इसमें साथ देने के लिए गैंती, फावड़ा, सब्बल लेकर पौधे लगाने गड्ढा खोदने पहुंच गए। गांव के दिव्यांग ग्रामीण रोहित पटेल ने भी साथ दिया। उन्होंने लगभग 2 घंटे तक श्रमदान करके हर पौधों के लिए गड्ढा खोदा। युवाओं ने कहा अक्सर लोग पौधे लगाकर भूल जाते हैं। उनकी देखरेख नहीं करते।जो कुछ दिन में पौधे मर जाते हैं या फिर उन्हें मवेशी चट कर जाते हैं। लेकिन हमने जो पौधे लगाए हैं। उन्हें पूरी सुरक्षा व देखभाल करेंगे।

पंचायत से करेंगे मजदूरों का भी इंतजाम:-

जनपद सदस्य संतोष देशमुख ने कहा कि यह अच्छी बात है कि मुक्तिधाम परिसर में पहले से पंचायत द्वारा फेंसिंग किया गया है। जिसके कारण पौधों को ट्री गार्ड देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन इनकी नियमित देखभाल जरूरी है। ताकि पौधे जल्द से जल्द बड़े हो। पंचायत प्रशासन से इन पौधों की नियमित देखभाल के लिए मनरेगा के जरिए भी दो मजदूरों की व्यवस्था के लिए प्रयास करेंगे।