नई दिल्ली / अपने डांस से लोगों को कायल करने वाली एक्ट्रेस और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हो गई हैं। सपना ने रविवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी की सदस्यता अभियान के प्रमुख शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और दिल्ली के प्रमुख मनोज तिवारी समेत पार्टी के कई बडे़ नेताओं के सामने सपना ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें जमकर सामने आई थी । लेकिन उन्होंने इसे अफवाह बताया था। उस दौरान बीजेपी में जाने की उनकी योजना पर उन्होंने कहा था कि मैंने अभी किसी भी पार्टी में जाने की कोई योजना नहीं बनाई है।
बीजेपी में शामिल होने के बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी सपना चौधरी को अगले हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है। बता दें कि 12 साल की उम्र से ही सपना चौधरी ने डांस और सिंगिंग को अपना करियर बना लिया था ताकि वह अपने पूरे परिवार का खर्च उठा सकें। दरअसल उनका बचपन बड़ी ही गरीबी में बीता है।
सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है | हर कोई उनके डांस का दीवाना है | सपना फिल्मों में भी आइटम सॉन्ग कर चुकी हैं। वह अपने बोल्ड और बिंदास अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में भी रहती है |
