“हम नाली और शौचालय साफ करवाने के लिए नही बने” सांसद – साध्वी प्रज्ञा ठाकुर |

0
9

सीहोर |  एक और जंहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “स्वछता अभियान” चला रहे है। हर घर में “शौचालय और स्वछता अभियान” को बढ़ावा देने की बात कर रहे है । वहीं उनकी पार्टी के सांसद इसको पलीता लगाने में लगे है । अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रही भोपाल लोकसभा से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर बेतुका बयान दिया है | सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कंहा की “हम नाली और शौचालय साफकरवाने के लिए नही बने है” | 


बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कंहा की हम नाली साफ करने के लिए नही बने, हम शौचालय साफ करने  के लिए नही बिल्कुल नही बनाए गए हम जिस काम के लिए बनाए गए है वो काम हम ईमानदारी के साथ करेंगें यह हमारा आज भी कहना है पहले भी कहना था और करेंगे ।

दरअसल भोपाल लोकसभा क्षेत्र की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने आई थी |  रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रही थी | इस दौरान कुछ कार्यकर्ता स्थानीय विकास कार्यो को लेकर बात कर रहे थे इस पर उन्होंने कंहा हम नाली साफ करने के लिए नही बने, हम शौचालय साफ करने  के लिए नही बिल्कुल नही बनाए गए |  हम जिस काम के लिए बनाए गए है वो काम हम ईमानदारी के साथ करेंगें यह हमारा आज भी कहना है,  पहले भी कहना था और करेंगे ।  साथ ही कंहा की जो स्थानीय समस्या होती है आपने जिन नेताओ को चुना कम से कम काम तो आपके बीच करते है । आपके एप्रोच में है । यंहा के नेताओ की अछि चीज जनता में अच्छा का विश्वास है । उनको सहयोग से काम करो आपको नम्बर मिल गया सीधे आपने लगा दिया अब किस परिस्तिथि में है ।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने विवादित बयान को लेकर पहले भी घिर चुकी हैं | लोकसभा चुनाव से पहले प्रज्ञा ठाकुर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ करार देकर भूचाल ला दिया था | फिल्म अभिनेता और तमिलनाडु की राजनीति में सक्रिय कमल हासन के गोडसे को लेकर आए बयान पर प्रतिक्रया मांगी गई तो उन्होंने कहा था, “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, हैं और रहेंगे | आतंकवादी कहने वाले लोग स्वयं के गिरेबान में झांककर देखें, अबकी चुनाव में ऐसे लोगों को जवाब दे दिया जाएगा” |