जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में अपहरण, लुट तथा व्यवसायियों को धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले गिरोह का सरगना सहित दो बदमाशों को जशपुर की विशेष पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है |
पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेलके मुताबिक झारखंड के इस गिरोह ने पिछले माह राज्य के सीमावर्ती लोदाम कस्बे से पत्थलगांव में एक सीमेंट व्यापारी के मैनेजर सद्दाम का अपहरण कर लिया था | उनके मुताबिक इस मामले में बदमाशों पर पुलिस की टीम का दबाव बढ़ जाने से अपहृत मैनेजर को आरोपियों ने झारखंड के सिमडेगा जिले में छोड़ कर भागना पड़ा था |
बघेल ने बताया कि पकडे गए बदमाशों के विरुद्ध झारखंड और छग में 40 से अधिक हत्या ,लूट और अपहरण जैसे मामले लंबित हैं | बदमाशों के इस गिरोह का सरगना याकूब खान सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है | इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द पकडऩे के लिए पुलिस की विशेष टीम उनके ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है |