
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा । जिले के रामपुर क्षेत्र से भाजपा विधायक और प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने चाम्पा-कोरबा-कटघोरा मार्ग की जर्जर सड़क के मरम्मत की मांग केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी से की है । भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता ननकी राम कंवर ने इस संबंध में नितिन गड़करी को पत्र लिखा है । पत्र में उन्होंने लिखा है कि चाम्पा-कोरबा-कटघोरा सड़क पूर्व में लोक निर्माण विभाग छत्तीसगढ़ के अधीन था । वर्तमान में उक्त सड़क को राष्ट्रीय राज मार्ग घोषित किया गया है । केन्द्र ने इसके बाद सड़क मरम्मत के लिए पर्याप्त राशि आबंटित की है । लेकिन दो साल बीतने के बाद भी सड़क मरम्मत कार्य नहीं किया गया है । इस सिलसिले में 4 सितंबर को धरना दिया गया था और जिला प्रशासन ने 15 दिनों में मरम्मत का आश्वासन दिया था । किन्तु अब तक सड़क मरम्मत अथवा सुधार कार्य नहीं किया गया है ।
उन्होंने पत्र में आगे लिखा है कि उनके धरना-प्रदर्शन के बाद राज्य शासन द्वारा जिला खनिज न्यास से राशि स्वीकृत की गयी है, किन्तु सड़क मरम्मत नहीं कर राशि का दुरूपयोग किया गया है । राज्य शासन के अधीनस्थ लोक निर्माण विभाग सड़क मरम्मत न कर केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को बदनाम कर रहा है । उन्होंने पत्र में लिखा है कि 12 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क सुधार के लिए 30 करोड़ रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की है । जबकि केन्द्र सरकार पूर्व में ही पर्याप्त राशि स्वीकृत कर चुकी है । इस तरह केन्द्र से स्वीकृत राशि से छ.ग. सरकार द्वारा घोषणा की जा रही है । कंवर ने उक्त सड़क की मरम्मत के लिए केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करने की मांग केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री से की है । इसी आशय का एक अन्य पत्र केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री व्ही. के. सिंह को भी ननकी राम कंवर ने लिखी है |