सड़क पर उतरे ग्रामीण ,माइंस ट्रकों को किये चक्का जाम

0
18

राकेश शुक्ला 

कांकेर | अन्तागढ़ से कोदागांव , कुहचे , टेमरूपनी सड़क प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बना है । शासन के आदेशानुसार इस सड़क में 12 टन ही आवागमन कर सकते है, लेकिन यहाँ माइंस से 35 से 40 टन माल परिवहन किया जा रहा है , निक्को कंपनी शासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सड़क को खत्म कर दिए है । इसी के चलते आज ग्रामीण सड़क पर उतर आए है ।

चूंकि ये सड़क से माल परिवहन करने की आदेश ही नही है फिर भी इसी सड़क का उपयोग निक्को प्रबन्धन कर रहा है । जिसके खिलाफ आज क्षेत्र के महिला , बुजुर्ग जवान सब सड़क में बैठ गए । और उनका यही कहना है कि जब सड़क का आदेश परिवहन हेतु नही है।  इस कारण से हम इस सड़क से परिवहन करने नही देंगे।