सड़क निर्माण में डाला जा रहा है नाममात्र का डामर |

0
18

अंवरी से कुम्हारी पहुंच मार्ग पर बन रही डामर सड़क के निर्माण में नाममात्र को ही डामर डाला जा रहा है । इससे इस सड़क की गुणवत्ता प्रभावित होने के आसार बन गए हैं । इसमें लाखों रूपये खर्च किये जा रहे है, लेकिन इस मार्ग को बनाने मे लापरवाही देखी जा रही है | सड़क में घटिया सामग्री लगाने से बनते ही टूट कर बिखर गई है । हाथ से कुदेरने से सड़क के पत्थर निकल रहे है । कई जगह अभी से धस गया उखडने लगा है | जिससे रोड फिर से जल्दी जर्ज़र होने की संभावना है | ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से ठेकेदार की मनमानी रोकने की मांग की है ।

गौरतलब है कि लोक निर्माण द्वारा यह कार्य ठेका पद्धति  से कराया जा रहा है । जिसके निर्माण में जमकर धांधली की जा रही  है । नाम मात्र को डामर डालकर उसके ऊपर गिट्टी बिछाई जा रही है । डामर कम मात्रा में होने के कारण गिट्टी जमीन से नहीं चिपक रही है । सड़क के निर्माण में डामर का प्रयोग कम मात्रा में करने से उक्त पूरी सड़क ही उखड़ सकती है । ऐसी दशा में सरकारी धन का दुरुपयोग तो होगा ही साथ ही ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा के स्थान पर परेशानी और ज्यादा पैदा हो जायेगी ।  बतादे कि अभी तक एक बार भी किसी अफसर हो रहे सड़क निर्माण का निरीक्षण नहीं किया है |