प्रेम प्रकाश शर्मा |
जशपुर | छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मुख्य सड़कों की जगह जगह बदहाली को देखकर आज प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने पत्थलगांव लोक निर्माण संभाग के कार्यपालन अभियंता मादाभुसी रामचंद्र चारी को निलंबित कर दिया | अम्बिकापुर से जशपुर जिले का प्रवास पर आऐ खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने यंहा बगीचा चरईडांढ़ और लवाकेरा कोतबा मुख्य सड़क की बदहाली के चलते वाहन चालकों की भारी परेशानी को देखकर जिला प्रशासन के प्रति काफी नाराजगी जाहिर की |
मंत्री अमरजीत भगत ने आज बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क निर्माण के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी करने से करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़कें महज छह महिनों में ही बदहाल हो गई हैं | उन्होंने कहा कि बगीचा चराईडाढ़ और लवाकेरा कोतबा लैलूंगा मुख्य सड़क गारंटी अवधि में होने के बाद भी विभाग अधिकारी इसके सुधार के काम में रुचि नहीं ले रहे हैं | उन्होंने बताया कि जशपुर जिले में मुख्य सड़कों की बदहाली से परेशान नागरिकों ने आज उन्हें कई जगह रोक कर अपना दुखड़ा भी सुनाया था | जशपुर जिले में पत्थलगांव तक मुख्य सड़कों की बेहद खराब स्थिति के चलते ही यात्री बसों को गांव की सड़कों से 70 कि.मी.का अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है | उन्होंने कहा कि मुख्य सड़कों का निर्माण के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी करने वाले किसी भी अधिकारी को अब बख्शा नहीं जाऐगा |