स्वास्थ्य विभाग में मल्टी विटामिन सीरप खरीदी के नाम पर करोडो का घोटाला , EOW ने शुरू की जांच |

0
28

पूर्व सरकार में कितने घाटाले हुए यह प्याज के छिलको की तरह निलते जा रहे है |  राज्य सरकार  इस पर जांच भी बैठा रही है । बताया जाता है कि स्वास्थ्य विभाग में 13 करोड़ से अधिक मल्टी विटामिन सीरप की खरीदी की गई थी । जिसकी शिकायक कांग्रेस के नेता नितिन भंसाली ने EOW  में की थी । मामले में EOW ने  जांच शुरू कर दी  हैं । इस संबंध में EOW ने शिकायतकर्ता कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन भंसाली को बयान ओर कथन हेतु दिनांक 14 मई उपस्थित होने हेतु लिखित नोटिस जारी किया है

बताया जा रहा है नितिन भंसाली ने बताया कि 17 अप्रैल को उन्होंने इस घोटाले की शिकायत की थी  | कांग्रेस कार्यकर्ता नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहित EOW शासन के वरिष्ठ अधिकारियो से बीजेपी शासनकाल में बिना अनुमति के नियमो की अवहेलना करते हुए  , स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा मेडिकल सामग्री सप्लाई करने वाली कंपनी मेसर्स नाहर मेडिकल एजेंसी से मिलीभगत कर 13 करोड़ 31 लाख रुपये की मल्टी विटामिन सिरप की खरीदी में किये गए घोटाले के 104 पन्नो के दस्तावेजो के साथ इसकी शिकायत की थी | 
 .