स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी रविंद्र चौबे से मुलाकात करने पहुंचे । रविंद्र चौबे की तबीयत में लगातार सुधार |

0
6

लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे की तबीयत में बड़ी तेजी से सुधार हुआ है । उनका बॉडी फंक्शन नार्मल वर्क कर रहा है । पीजीआई अस्पताल ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है, जिसके मुताबिक अब रविंद्र चौबे को डायलसिस से हटा लिया गया है । बीपी और आक्सीजन लेवल बेहतर है, वहीं किडनी का फ्कंशन भी अभी बेहतर हो रहा है, लिहाजा डाक्टरों ने उम्मीद जतायी है कि वो जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जायेंगे ।

डाक्टरों की सलाह पर वो खाना भी खा रहे हैं और मुलाकात करने आ रहे लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं । जिस दिन से चौबे अस्पताल में भर्ती हुए हैं | उनके सैकडों समर्थक अस्पताल उन्हें देखने पहुंचे हैं | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोज़ उन्हें देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं | इस बीच छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव भी रविंद्र चौबे से मुलाकात करने पहुंचे। पिछले कई दिनों से सिंहदेव उड़ीसा चुनाव में व्यस्त थे, लिहाजा कल शाम जैसे ही चुनाव खत्म हुआ, वो तुरंत ही सीनियर मंत्री रविंद्र चौबे से मिलने रवाना हो गये । स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हुए कहा कि रविंद्र चौबे की तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है, अब उनका डायलसिस भी हटा दिया गया है । जल्द ही वो पूरी तरह से ठीक होकर हम सबके सामने होंगे ।

गौरतलब है कि शनिवार को हार्ट अटैक के बाद रविंद्र चौबे के अस्पताल में भर्ती कराया गया था । पहले उन्हें गोमती नगर के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बाद में उन्हें संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीच्यूट में शिफ्ट कर दिया गया था ।