“स्पा” सेंटर के आड़ में चल रहा था “देह व्यापार” ,पांच युवतिया और दो युवक चढ़े पुलिस हत्थे | 

0
11

रायपुर | रायपुर में एक बार  फिर से जिस्मफरोशी  का फर्दाफाश हुआ है | पुलिस नेएक स्पा सेंटर में छापामार कार्रवाई करते हुये पांच युवतियों और दो युवकों को गिरफ्तार किया । सभी लोगों पर पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई । पुलिस को खम्हारडीह क्षेत्र अंतर्गत विदा स्पा सेंटर में लंबे समय से देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी |  जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर कार्रवाई की । घटना राजधानी के खम्हारडीह थाना शंकर नगर इलाके की है । गिरफ्तार सभी युवतियां रायपुर के आसपास इलाके की बतायी जा रही है । युवकों में एक स्पा सेंटर का मैनेजर है और दूसरा ग्राहक बताया जा रहा है । पुलिस ने भारती मात्रा में अश्लील सामग्री , गर्भनिरोधक गोलियां , शक्तिवर्धक गोली ,और एक डायरी मिली है, जिसमें कई लोगों के नाम पते और उनके हिसाब किताब लिखी है । हालांकि पुलिस ने डायरी के नामों का खुलासा नही किया लेकिन उनसे पूछताछ करने की बात जरूर कर रही है । पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है | 

पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में शंकर नगर के इस शॉप में देह व्यापार किया जा रहा है । इसी आधार पर आज पुलिस ने वहां दबिश दी । पुलिस जब वहां पहुंंची तो एक ग्राहक भी वहां मौजूद था । पुलिस के मुताबिक फिल्मी स्टाईल में टीआई ममता शर्मा ने देह व्यापार के धंधे को उजागर करने का जाल बुना था । सबसे पहले एक जवान को ग्राहक बनकर स्पा सेंटर भेजा था । कांस्टेबल ने स्पा सेंटर में जाकर पूरा सौदा किया । उसके इशारे पर पुलिस वहां धमक गई । और, सभी पकड़े गए ।