स्थल निरीक्षण किए बगैर प्राक्कलन तैयार किया, उप अभियंता निलंबित

0
7

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक चार में सीसी रोड एवं नाली में कवरिंग का कार्य करने 49.54 लाख की निविदा निकाली गई।  स्थल निरीक्षण किए बगैर प्राक्कलन तैयार किए जाने पर मामला गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता एवं उप अभियंता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था । जवाब संतुष्टिपूर्ण नहीं होने पर उप अभियंता को निलंबित कर दिया गया, जबकि सहायक अभियंता पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गयी है । 


नगर निगम में अनावश्यक कार्य का प्राक्कलन तैयार करने के मामले यह में बड़ी कार्रवाई पहली बार सामने आई है । इसके पहले भी कई प्रकरण हुए, पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई । निगम के सहायक अभियंता डी सी सोनकर एवं उप अभियंता सुनील टांडे ने वार्ड क्रमांक चार अंतर्गत खुशबू जनरल स्टोर से गांधी चौक एवं शिव मंदिर से नूर मोहम्मद के घर तक सीसी रोड  एवं नाली में कवरिंग कार्य हेतु 49.54 लाख रुपये का प्राक्कलन तैयार कर निविदा जारी की थी । इसकी जानकारी होने पर आयुक्त राहुल देव ने वार्ड का भ्रमण किया । इस दौरान सी सी रोड एवं नाली निर्माण का कवरिंग कार्य की आवश्यकता प्रतीत नहीं हुई। इस बार दो अधिकारियों को प्राक्कलन तैयार करने के बाद निविदा जारी करना महंगा पड़ गया। आयुक्त देव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर दिया।

आयुक्त ने नोटिस में कहा कि ऐसा लगता है कि उक्त कार्य का प्राक्कलन को स्थल निरीक्षण किए बिना ही तैयार कराया गया है, क्योंकि कार्य की आवश्यकता नहीं दिख रही है । उन्होंने अधिकारियों से सकारात्मक उत्तर नहीं मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी । जानकारों का कहना है कि चार नंबर वार्ड के खुशबु जनरल स्टोर से गांधी चौक व शिवमंदिर से नूर मोहम्मद घर तक सी सी रोड एवं नाली बनी हुई है। बावजूद सी सी रोड व कवरिंग कार्य हेतु निविदा जारी कर निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।