कोंडागांव। लोकसभा चुनाव के बाद होने वाले मतगणना के ठीक एक दिन पहले छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्ट्रांग रूम में ड्यूटी पर तैनात CRPF के जवान की हार्टअटैक से मौत गई | बताया जाता है कि CRPF 188 बटालियन सी कंपनी के जवान सतीश कुमार बस्तर लोकसभा सीट में 11 अप्रैल को हुए पहले चरण के मतदान के बाद से ही यह जवान स्ट्रांग रूम में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था । सतीश ने सुबह ड्यूटी करने के बाद व्यायाम आदि भी किया और अचानक गिर गया । ड्यूटी पर तैनात साथी जवानों ने जब सतीश की तबियत बिगड़ती देखी तो उन्होंने उसे फ़ौरन अस्पताल में दाखिल कराया । जहां इलाज के दौरान सतीश की मौत हो गई | फिलहाल जवान के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है । जिसके बाद शव को विशाखापटनम में उनके गृहग्राम के लिए रवाना कर दिया जायेगा ।