स्टारों से सजी फिल्म ‘टोटल धमाल’ बॉक्स ऑफिस पर कर रही है ताबड़तोड़ कमाई |

0
24

अजय देवगन ,अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख जैसे बड़े एक्टर से सजी फिल्म टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है |  नॉन हॉलिडे वीकेंड में रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने वीकेंड में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं |  ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक टोटल धमाल ने नॉर्मल ओपनिंग वीकेंड में 62.40 की कमाई की |  टोटल धमाल ने तीसरे दिन यानी रविवार को 25.50 करोड़ की कमाई की |  उम्मीद की जा रही है ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी | 

टोटल धमाल का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है |  यह हिट फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ की तीसरी फिल्म है | इसके पहले दोनों पार्ट को इंद्र कुमार ने ही डायरेक्ट किया था | दोनों पार्ट ने शानदार बिजनेस किया था |  बता दें कि पहले दोनों पार्ट में संजय दत्त थे |  लेकिन वह तीसरे पार्ट से बाहर हो गए | उनकी जगह अजय देवगन को कास्ट किया गया है |  फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपए बताया जा रहा है | इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता और जानी लीवर जैसे बड़े एक्टर हैं |